बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि केस में कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को भेजा नोटिस
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज द्वारा दायर मानहानि के मामले में नोटिस भेजा है।

दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज द्वारा दायर मानहानि के मामले में नोटिस भेजा है।
भाजपा कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि उन्हें दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा से बदसलूकी करने वाले व्यक्ति की तरह पेश किया गया था।
Delhi: Additional Chief Metropolitan Magistrate has framed charges against AAP MP Sanjay Singh in a defamation case filed by BJP worker Ankit Bharadwaj
— ANI (@ANI) September 26, 2018
अंकित भारद्वाज ने संजय सिंह के खिलाफ इया मामले में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि आप नेता संजय सिंह ने उनके द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया था।
इसे भी पढ़ें- आधार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: भाजपा ने कहा- अदालत का फैसला मोदी सरकार की बड़ी जीत
इस मामले में शिकायत करने वाले भाजपा कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज ने दावा किया कि 10 मई को कपिल मिश्रा से हुई बदसलूकी के लिए आप नेताओं ने मीडिया में उन्हें गलत तरीके से आरोपी ठहराया था।
इस मामले में अंकित ने अपने वकील योगेश स्वरूप के जरिए दायर शिकायत में कहा था कि शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा समाचार देखने वाले पार्टी नेताओं, रिश्तेदारों, दोस्तों, लोगों के बीच धूमिल हुई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App