गोल मार्केट रेप केस: दिल्ली महिला आयोग ने स्कूल को भेजा नोटिस, पुलिस से मांगा जवाब
दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में सरकारी स्कूल में एक छह साल की मासूम लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया।

दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में सरकारी स्कूल में एक छह साल की मासूम लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस तथा स्कूल को नोटिस जारी किए हैं।
Delhi Commission for Women issues notice to police & school over the alleged rape of a 6-year-old girl inside the premises of a govt school in Delhi's Gole Market. pic.twitter.com/MfJaVjh9Jh
— ANI (@ANI) August 10, 2018
वहीं मासूम से बलात्कार के मामले में नई दिल्ली के डीसीपी का बयान आया है। डीसीपी ने कहा कि मासूम पीड़ित लड़की ने आरोपी को पहचन लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्कूल में लगभग दो महीने से काम कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है। स्कूल में जिस स्थान पर घटना हुई वहां पर सीसीटीवी कैमरा नही लगा था। इस मामले की जांच की जा रही है।
She identified him&he was arrested. He was working in the school since last 1.5-2 months.He's being interrogated. Investigation underway. Spot where the incident took place had no CCTV camera:DCP New Delhi on alleged rape of a 6-yr-old girl in a govt school in Delhi's Gole Market pic.twitter.com/PdrzNhr7BH
— ANI (@ANI) August 10, 2018
आपको बता दें कि दिल्ली के गोल मार्केट स्थिति सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ बलात्कार की घटना के बाद, छात्रों के परिजन स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं एक छात्रा के परिजन ने बताया कि स्कूल में प्रवेश करने के लिए महिलाओं का रंजिस्टर में एंट्री करनी होती है, तो वह व्यक्ति स्कूल में कैसे घुस गया?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App