दिल्ली के लोगों के साथ हुआ अन्याय, SC का फैसला संविधान के खिलाफ: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।
लेकिन कोर्ट का यह फैसल दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर चुनी गई सरकार को पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार नहीं मिलेगा को तो सरकार कैसे चलेगी? जिस पार्टी के पास 67 सीटें हैं, उसके पास अधिकार नहीं हैं, लेकिन जिस पार्टी ने 3 सीटें जीती हैं, उसके पास वे अधिकार हैं। दिल्ली के लोगों के साथ इंसाफ नहीं हुआ है।
Delhi CM Arvind Kejriwal on SC rules in favour of LG in 4 of 6 issues in Delhi vs LG matter: If a government can't even transfer its officers, how is it supposed to function? The party that has 67 seats doesn't have the rights but the party who won 3 seats has those rights pic.twitter.com/c4oogzOqeT
— ANI (@ANI) February 14, 2019
उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट का फैसला दिल्ली की जनता और संविधान के खिलाफ है। अगर हर फाइल पर एलजी के घर देना पड़ा, तो दिल्ली सरकार कैसे चल पाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे मन में देश को लेकर बुहत ज्यादा चिंता है। उसी वजह से हम लालायित है। उन्होंने (कांग्रेस) लगभग मना कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App