कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मिलने उनके घर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली पर दिए फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे है।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम दिल्ली सरकार की उस टीम का हिस्सा थे जिसने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की थी।
Delhi: Earlier visuals of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal arriving at the residence of Senior Congress leader P Chidambaram. pic.twitter.com/H8TMuIFgEb
— ANI (@ANI) July 4, 2018
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। साथ ही न्यायालय ने उपराज्यपाल के अधिकार यह कहते हुए कम कर दिए कि उन्हें फैसले करने का कोई स्वतंत्र अधिकार नहीं है।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने राष्टूीय राजधानी के शासन के लिए व्यापक पैमाना निर्धारित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- LG vs CM: नारायणसामी ने कहा- पुडुचेरी पर भी लागू होता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आपको बता दें कि दिल्ली में 2014 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों को लेकर तीखी जंग छिड़ी हुई थी।
इस दौरान दो उपराज्यपाल-अनिल बैजल और उनसे पहले नजीब जंग के साथ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का टकराव होता रहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App