दिल्ली में सीसीटीवी को लेकर केजरीवाल और एलजी फिर भिड़े
सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए उप राज्यपाल ने पुलिस से दिल्ली सरकार को अनुमित लेने के लिए कहा था। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी से नाराज हो गए हैं।

दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने को लेकर सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है। बीते बुधवार को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए उप राज्यपाल ने पुलिस से दिल्ली सरकार को अनुमित लेने के लिए कहा था। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी से नाराज हो गए हैं।
वहीं सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि एलजी महिला सुरक्षा को लेकर अड़चन पैदा कर रहे हैं। इससे सीसीटीवी कैमरों को लगाने में काफी समय लगेगा।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली: पीएम मोदी आज ASI हेडक्वार्टर का करेंगे उद्घाटन
दरअसल, दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के लिए केजरीवाल सरकार काफी पहले से कोशिश कर रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को पूरा अधिकार मिलने के फैसला के बाद सीसीटीवी लगाने की बात आगे बढ़ी। लेकिन एलजी अनिल बैजल की ओर से गठित एक समिति ने पुलिस से अनुमति लेने की बात कही।
बता दें कि एलजी की ओर से एक छह सदस्यी टीम गठित की गई है जो कि सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमित देगी। पुलिस से अनुमित लेने वाली बात पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एलजी की समिति की ओर से पुलिस से अनुमति यानी लाइसेंस लेने की बात कही है।
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक, लोगों ने कहा- सॉफ्ट हिंदुत्व पर चल रही है कांग्रेस
लेकिन दुनिया में कहीं भी सीसीटीवी लगाने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही एक अन्य ट्वीट में कहा कि सीसीटीवी लगाने के लिए अनुमति अनिवार्य कराने का प्रावधान रिश्वतखोरी बढ़ाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App