दिल्ली की कमला मार्केट में लगी जबर्दस्त आग, 100 दुकानें हुईं खाक
देश की राजधानी दिल्ली के कमला मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से 100 दुकानें खाक हो गई हैं।

देश की राजधानी दिल्ली के कमला मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से 100 दुकानें खाक हो गई हैं। इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है। गनीमत है कि कोई भी इस आग में हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जानिए, हुर्रियत नेताओं, कश्मीरी नौजवानों को लेकर क्या है वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा की सोच?
दमकल विभाग के अधिकारियों को मुताबिक देर रात करीब पौने एक बजे आग लगने का सूचना मिली थी। जिसके बाद फौरन 10 दमकल गाड़ियों भेजा गया और आग पर काबू कर लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है।
#Delhi: Fire broke out in Kamla Market late last night, now under control. At least 100 shops affected. No casualties/injuries reported. pic.twitter.com/7UNgzMoOIv
— ANI (@ANI) October 24, 2017
बता दें कि कमला मार्केट कूलर बाजार के लिए मशहूर है। इस आग में इन्हीं दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब 100 दुकानें इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गई हैं। दुकानदारों में इस अग्निकांड को लेकर भारी रोष देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: बेटी अनीता बोस बोलीं, नेताजी की अस्थियां वापस लाने में किसी सरकार को फायदा नहीं दिखता
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App