दिल्ली विधानसभा की समिति का आरोप- हाईकोर्ट में झूठ बोल रहे हैं मुख्य सचिव अंशु प्रकाश
दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर आरोप लगाया कि विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस के सिलसिले में उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने गलतबयानी की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 March 2018 8:19 AM GMT
दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने आज मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर आरोप लगाया कि उसकी एक बैठक में कथित रुप से नहीं पहुंचने पर उन्हें जारी विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस के सिलसिले में उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने गलतबयानी की।
ये भी पढ़ें- मेघालय के राज्यपाल से मिले एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा, सरकार के गठन का दावा पेश किया
प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सदस्यों ने कहा कि अदालत को गलत सूचना देने को लेकर प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी की कार्यवाही भी शुरु करेगी।
समिति ने उसकी बैठक में नहीं पहुंचने पर सदन की अवमानना को लेकर मुख्य सचिव के खिलाफ 21 फरवरी को विशेषाधिकार कार्यवाही शुरु करने की सिफारिश की थी।
समिति के सदस्य आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें पता चला है कि मुख्य सचिव ने हम पर आरोप लगाकर विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है लेकिन वह इस तथ्य को छिपा रहे हैं कि यह बैठक बढ़ते एनपीए के संबंध में थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story