दिल्ली: द्वारका मेट्रों स्टेशन के पास मुठभेड़, कई राउंड के फायरिंग के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए पांच बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असला भी बरामद हुआ है।

दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पंजाब पुलिस को बिंदापुर में पिलर नंबर 68 के सामने शांति पार्क के प्लाट नंबर 5 में पांच बदमाशों के छिपे होने की खबर मिली थी। पंजाब पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली की बिंदापुर पुलिस को दी।
यह भी पढ़ेंः चिकन से महंगा हो रहा अंडा, जानिए एक अंडे की कीमत
बदमाशों के छिपे होने की खबर पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से 25 से 30 राउंड के बीच फायरिंग की गई।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों के गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमास कार लुटेरे बताए जा रहे है और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए बदमाशों से 11 कट्टे, 1 पिस्टल और सौ कारतूस बरामद किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App