Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली: सीएम केजरीवाल के ऑफिस में चाय-नमकीन पर 1 करोड़ खर्च, आरटीआई में हुआ खुलासा

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में वित्त वर्ष 2015-16 में चाय और नमकीन पर 23.12 लाख रुपए जबकि 2016-17 की अवधि में 46.54 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

दिल्ली: सीएम केजरीवाल के ऑफिस में चाय-नमकीन पर 1 करोड़ खर्च, आरटीआई में हुआ खुलासा
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब चाय-नाश्ते पर किए जाने वाले खर्च को लेकर आलोचकों के निशाने पर है। दरअसल, एक आरटीआई आवेदन से यह खुलासा हुआ है कि सत्ता में आने के बाद से तीन सालों में मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा चाय-नमकीन पर 1.03 करोड़ खर्च किए गए हैं।

हल्द्वानी के ऐक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया ने फरवरी में इस संबंध में आरटीआई आवेदन डाला था। ऐक्टविस्ट को सप्ताह के शुरुआत में आरटीआई आवेदन का जवाब मिला है।

इसमें बताया गया है कि वित्त वर्ष 2015-16 की अवधि में चाय और नमकीन पर 23.12 लाख रुपए जबकि 2016-17 की अवधि में 46.54 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उसी तरह वित्त वर्ष-2017-18 की अवधि में चाय और नमकीन पर 33.36 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

2016 में 47.29 लाख रुपए में से 22,42,320 का बिल उनके सचिवालय ऑफिस और 24,86,921 का बिल उनके कैम्प ऑपिस में आया है। अभी इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें- 1984 सिख विरोधी दंगे: सज्जन कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा- मेरे खिलाफ भीड़ को उकसाने का आरोप नहीं

गौनिया बोले-खर्च पर लगाम लगाया जाना चाहिए

उधर, गौनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह ऐसा खर्च है जिसपर लगाम लगाया जाना चाहिए और पैसा उन लोगों पर खर्च होना चाहिए जिनको एक वक्त का खाना नसीब नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि अच्छे कार्यों के लिए सरकार अपने खर्चों में कटौती करेगी।

उल्लेखनीय है कि सीएम ने सेंट्रल दिल्ली के भगवान दास रोड स्थित दो डुप्लेक्स फ्लैट में शिफ्ट किया है जिसमें 5 बेडरूम हैं। केजरीवाल एक डुप्लेक्स में परिवार के साथ रहते हैं जबकि दूसरे को कैम्प ऑफिस बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- लाभ का पद मामलाः 17 मई को चुनाव आयोग के सामने पेशे होंगे AAP के 20 विधायक, हाइकोर्ट ने दिलवाया एक और मौका

खर्चों को लेकर आंकड़े

खर्चों को लेकर आए आंकड़े से पता चला है कि 2015-16 की अवधि में चाय-नाश्ते पर 23,12,430, रुपए में से 5,59,280 कैम्प ऑफिस में खर्च हुए हैं जबकि सचिवालय ऑफिस में 17,53,150 रुपए। 2016-17 में 46,54,833 रुपए में से 15,91,631 सचिवालय ऑफिस और 30,63,202 रुपए कैम्प ऑफिस में खर्च हुए हैं।

वित्त वर्ष 2017-18 में दिल्ली सीएम के ऑफिस द्वारा चाय और नमकीन पर खर्च किए गए 33,36,899,रुपए में से 6,92,284 सचिवालय ऑफिस में जबकि 26,44,615 रुपए कैम्प ऑफिस में खर्च हुए हैं।

रावत के आफिस में 10 महीने में 68लाख रुपए खर्च हुए

इस तरह की एक आरटीआई आवेदन उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऑफिस को लेकर भी डाला गया था जिससे यह जानकारी सामने आई थी कि 10 महीने के कार्यकाल में उनके ऑफिस में चाय और नमकीन पर 68 लाख रुपए खर्च किए गए।

वहीं 2016 में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार तब चर्चा में थी जब चार साल के कार्यकाल में चाय और नमकीन पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी।

इनपुट- भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story