सीएम केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, दिल्ली-हरियाणा पानी विवाद पर की ये अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा की तरफ से आने वाली पानी को लेकर चिट्टी लिखी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा की तरफ से आने वाली पानी को लेकर चिट्टी लिखी है।
एएनआई के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने लिखा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने अच्छे कार्यालयों का उपयोग करें। हरियाणा को पानी के समान स्तर दिल्ली को जारी रखने के लिए कहें। जो पिछले 22 सालों से आपूर्ति कर रहा है और कोर्ट से फैसले तक इसमें हस्तक्षेप ना किया जाए।
Delhi CM #ArvindKejriwal writes to Prime Minister #NarendraModi, says, 'I urge you to kindly use your good offices to persuade #Haryana to continue supplying same levels of water (to Delhi) that it has been supplying for last 22 years & to not disrupt it until Court decision.' pic.twitter.com/lNMZ3n55Nx
— ANI (@ANI) May 18, 2018
सीएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली हरियाणा से 1133 क्यूसेक पानी ले रहा है जो 1996 से जारी है। लेकिन 22 सालों के बाद हरियाणा ने यमुना के पानी को दिल्ली की तरफ आने से रोक दिया है।
दिल्ली सरकार इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची। जहां कोर्ट ने यमुना रिवर बोर्ड को इस मामले पर एक्टश लेने को कहा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हरियाणा दिल्ली को 21 मई तक पानी सप्लाई करता रहेगा।
लेकिन इसका मतलब है कि उसके बाद हरियाणा पानी में कटौती शुरू कर देगा। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में पानी का संकट खड़ा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, बीते 3 दिनों का ये है रेट
इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने अच्छे कार्यालयों का उपयोग करें। ताकि दिल्ली में हरियाणा की तरफ जो पानी हा रहा है उसके लेवर में कटौती ना की जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App