CBSE ने पेपर लीक होने से किया इनकार, कहा- इसके खिलाफ बोर्ड करेगा एफआईआर
सीबीएसई के 12वीं के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर आने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसका खंडन किया है।

सीबीएसई के 12वीं के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर आने के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसका खंडन किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बोर्ड का कहना है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और सभी परीक्षा केंद्रों पर सील बरकरार थी।
During process of exam, however, at local level some miscreants have tried to play mischief by circulating messages through whatsapp & social media to disturb sanctity of examinations.CBSE has decided to take strict action against such activities.FIR is being lodged by CBSE: CBSE
— ANI (@ANI) March 15, 2018
हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के दौरान लोकल स्तर पर किसी ने परीक्षा की गरीमा को नुकसान पहुंचाने के सोशल मीडिया और व्हाट्सप पर इस तरह के मैसेज फैला रहे थे।
वहीं CBSE ने इस तरह की हरकत करने वालों पर कार्रवाई करने करने की बात कही है। जिसे लेकर बोर्ड ने आज एफआईआर भी दर्ज करवाने जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हो गई थी और आज 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर था। जिसके लीक होने की खबरें आई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App