एयर एशिया की फ्लाइट के टॉयलेट में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप
एयर एशिया की फ्लाइट के टॉयलेट में एक नवजात शिशु का शव मिलने से फ्लाइट में हडकंप मच गया।

एयर एशिया की फ्लाइट के टॉयलेट में एक नवजात शिशु का शव मिलने से फ्लाइट में हडकंप मच गया। विमान अथॉरिटी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी विमान में इस तरह किसी नवजात बच्चे का शव मिला है।
यह विमान इंफाल से दिल्ली आ रहा था। एयर एशिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जब विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था तब विमान के एक टॉयलेट में एक नवजात का शव मिला।
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, BRICS सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
इस घटना की सूचना फौरन दिल्ली पुलिस को दी गई है। दिल्ली पुलिस फौरन ही डॉक्टर की एक टीम लेकर एयरपोर्ट पहुंची। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला यात्री से पूछताछ की जा रही है। इस संदिग्ध महिला की पहचान विमान में सवार अन्य यात्रियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई है।
आवाज न आए इसलिए
पुलिस ने बताया कि नवजात को टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाले टॉयलेट पेपर में लपेटा हुआ था, ताकि बच्चे के रोने की आवाज ना सुनाई दे। नवजात के शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App