दिल्ली: बीओसी ने चलाया स्वस्छता अभियान, बारापुला नाले पर सफाई करते दिखे सत्येंद्र प्रकाश
दिल्ली के बारापुला नाले के पास ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्यूनिकेशन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

दिल्ली के बारापुला नाले के पास ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्यूनिकेशन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्यूनिकेशन के महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश के नेतृत्व में चलाए गए स्वस्च्छ अभियान में कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया।
बारापुला नाले के पास स्थित सूचना भवन के गेट नंबर 2 के सामने पड़े कूड़े को हटाया गया। सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने चार साल पहले जो पहल की थी, आज वह एक आंदोलन का रूप ले चुकी है।
उन्होंने विभाग के कर्मचारिोयं से 15 सितंबर से रोजाना सुबह 11 से 12 बजे तक सफाई अभियान चलाने को कहा है। जंगपुरा मेट्रो स्टेशन व नाले के आसपास इस अभियान का असर भी दिखने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा है जन अभियान को लॉन्च किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App