दिल्ली : AAP ने शेयर की सिग्नेचर ब्रिज की तस्वीरें, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
दिल्ली को लंबे इंतजार के बाद सिग्नेचर ब्रिज मिलने वाला है। आप पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिग्नेचर ब्रिज की कुछ तस्वीरें शेयर की थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Nov 2018 2:32 PM GMT
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के लोगों को सिग्नेचर ब्रिज मिलने वाला है। इसका उद्घाटन रविवार शाम 4 बजे किया जाएगा और सोमवार से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करने पर घिर गई है।
"Delhi !
— AAP (@AamAadmiParty) November 3, 2018
Here is your pride ..The Signature Bridge . Ready to welcome you tomorrow for Inauguration Ceremony.. 4PM onwards.. Sunday, 4th Nov."- @msisodia pic.twitter.com/agEuZhrjib
आप पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिग्नेचर ब्रिज की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। ट्वीट करते हुए लिखा कि ये रहा आपका गर्व, द सिग्नेचर ब्रिज। उद्घाटन समारोह में आपका स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं।
जिसके बाद दिल्ली बीजेपी ने आप पार्टी को आड़े हाथ लिया। सिग्नेचर ब्रिज की तस्वीरें शेयर करने के बाद बीजेपी प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने गलत बता रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि केजरीवाल साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नहीं पड़ती। इसको लेकर उन्होंने यू ट्यूब लिंक भी शेयर किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Delhi Signature bridge Signature bridge aap attack bjp bjp Signature Bridge Netherland Bridge Erasmusbrug Bridge BJP Spokesperson Tajinder Pal Singh Bagga Arvind Kejriwal Aap News Delhi News सिग्नेचर ब्रिज नीदरलैंड ब्रिज आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा सिग्नेचर ब्�
Next Story