Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

LG हाउस में 5 दिनों से केजरीवाल सरकार का धरना जारी, सत्येंद्र जैन और सिसोदिया हो सकते हैं अस्पताल में भर्ती

उपराज्यपाल के दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों को धरना देते हुए शुक्रवार को 5 दिन हो गए हैं। एसजी हाउस के बाहर भारी पुलिसबल और कई एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं।

LG हाउस में 5 दिनों से केजरीवाल सरकार का धरना जारी, सत्येंद्र जैन और सिसोदिया हो सकते हैं अस्पताल में भर्ती
X

उपराज्यपाल के दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों को धरना देते हुए शुक्रवार को 5 दिन हो गए हैं। एसजी हाउस के बाहर भारी पुलिसबल और कई एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 दिनों से धरने पर बैठे केजरीवाल के दो मंत्री सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया दो दिन से अनशन पर हैं। जिसके बाद खबर है कि उनकी हालत खराब होने पर उन्हें कभी भी अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकता है।

बात दें कि दूसरी तरफ केजरीवाल के मंत्रियों का अनशन भी टूट सकता है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हमें सिर्फ 4 दिन हुए हैं। अनशन पर बैठे सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बिल्‍कुल फिट हैं।

वहीं बीते गुरुवार को डॉक्टरों का एक दल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंचा। जहां वे लोग अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।

पांच दिनों से धरना जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के तीन मंत्री एसजी के काम और प्रशासनिक कामकाज को लेकर धरने पर बैठे हैं। ये धरना बीते 5 दिनों से जारी है।

केजरीवाल ने मोदी को लिखा खत

धरने पर बैठी केजरीवाल सरकार के मुख्या अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर भेजा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उपराज्यपाल और पीएम मोदी से बैठक के लिए वक्त मांगा है। लेकिन अभी दोनों तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story