एलजी दफ्तर में केजरीवाल और मंत्रियों का धरना जारी, सत्येंद्र जैन की बेमियादी भूख हड़ताल शुरू
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे दिन भी अपने साथी मंत्रियों के साथ दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की खातिर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए लोगों को बताया कि वह दूसरी रात भी कार्यालय में ही गुजारने वाले हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया एलजी हाउस में हमारी दूसरी रात। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमें दिल्ली से प्यार है और हम उसकी कद्र करते हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली और बेहतर बने।
Our 2nd nite at LG House. We r here becoz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 12, 2018
We luv Del n we care for Del
We hv worked v hard for Del
We want Del to further improve
We feel shattered becoz many
great initiatives getting stuck
Lets improve our beloved Del, LG Sir. N lets do it togethr
हमें दुख होता है कि कई अच्छे कदम अटके पड़े हैं। चलिए अपनी प्यारी दिल्ली को बेहतर बनाएं एलजी सर। साथ मिलकर ऐसा करते हैं। प्रशासनिक समस्याओं से जुड़ी अपनी लड़ाई को उप-राज्यपाल के दफ्तर तक ले जाते हुए केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के मंत्री कल शाम से लेकर अब तक वहां डटे हुए हैं।
इस बीच अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की खातिर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मांग है कि आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और चार महीने से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन ने कल शाम 5:30 बजे उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी और उसके बाद से उनके दफ्तर में वे डेरा डाले हुए हैं। (इनपुट भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App