वायु प्रदूषण से बढ़ सकती है मरीजों की संख्या, कमर कस ले अस्पताल: जेपी नड्डा
हर दिन सांस लेने में दिक्कत और सांस के विभिन्न रोगों के मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में हाल ही में बढ़ा हुआ वायु प्रदूषण स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। स्मॉग प्रदूषण के हालात को देखते हुए मेडिकल बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने मंत्रालय में एक बैठक बुलाई।
यह भी पढ़ें- सावधान! वायु प्रदूषण इस तरह से बनाता है हड्डियों को कमजोर
बैठक में जेपी नड्डा ने वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वायु प्रदूषण के कारण मरीजों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर अस्पतालों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।
Reviewed the situation on air pollution in Delhi-NCR. Appropriate action has been taken in discussion with all central govt hospitals to arrange nebulizers and necessary equipment to help counter any exigency.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 10, 2017
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों के अधिकारियों और प्रमुखों को हालात पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। और कहा कि वायु प्रदूषण के परिणामस्वरूप मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: NGT ने ऑड-ईवन योजना को लेकर केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि नेब्यूलाइजर और अन्य आवश्यक उपकरणों को दुरुस्त रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहा जाए।
बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि हर दिन सांस लेने में दिक्कत और सांस के विभिन्न रोगों के मामले सामने आ रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App