आशीष खेतान के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी का बुरा वक्त चल रहा है। जहां एक के बाद एक कद्दावर नेता पार्टी का साथ छोड़कर जा रहे हैं। 2019 में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह आप पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी बुरे वक्त से गुजर रही है। एक के बाद एक कद्दावर नेता पार्टी का साथ छोड़कर जा रहे हैं। 2019 में आगामी लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह आप पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
कुछ ही दिन पहले पूर्व पत्रकार और आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ ही दिन भीत पाए थे कि एक और दिग्गज नेता आशीष खेतान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं।
यह भी पढ़ेंः- केजरीवाल की पार्टी को लगा एक और झटका, आशुतोष के बाद अब इस दिग्गज नेता ने साथ छोड़ा
कथित तौर पर पहले से ही पार्टी से नाराज चल रहे मशहूर कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने अंदाज में तंज कसते हुए आशीष खेतान के इस्तीफे को एक और आत्मसमर्पित क़ुरबानी करार दिया।
हम तो “चँद्र गुप्त” बनाने निकले थे हमें क्या पता था “चँदा गुप्ता” बन जाएगा😳🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 22, 2018
कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक कविता साझा करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल को आसन तक पहुंचाने में सबने योगदान दिया। इससे पहले जब आशुतोष के इस्तीफे की खबर आई थी तब भी कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था।
सब साथ चले, सब उत्सुक थे, तुमको आसन तक लाने में !
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 22, 2018
कुछ सफल हुए ‘निर्वीर्य’ तुम्हें यह राजनीति समझाने में !
इन आत्मप्रवंचित बौनों का दरबार बनाकर क्या पाया ?
जो शिलालेख बनता उसको अख़बार बनाकर क्या पाया ?😳😡
(एक और आत्मसमर्पित क़ुरबानी)🙏https://t.co/mbG1wvgKJ0
आपको बता दें कि आशीष खेतान ने एक ई-मेल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पार्टी छोड़ने की जानकारी दी।उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए निजी कारणों का हवाला दिया। खेतान ने ट्वीट करके कहा कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App