PWD Scam: सीएम केजरीवाल के रिश्तेदार को ACB ने किया गिरफ्तार, दिल्ली सरकार ने दिया जवाब
दिल्ली में पीडब्ल्यूडी घोटले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। एसीबी विभाग ने PWD घोटाला मामले में केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी घोटले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। एसीबी विभाग ने PWD घोटाला मामले में केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - SC/ST/OBC मोर्चा कार्यकताओं को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
एएनआई के मुताबिक, एसीबी ने यह गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की है। जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को दी। एसीबी को शिकायत मिली कि सुरेंद्र बंसल ने रेणु कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर पीडब्ल्यूडी में फर्जीवाड़ा किया था।
Anti-Corruption Bureau arrested Vinay Bansal, son of Delhi CM Arvind Kejriwal's brother-in law, in connection with Public Works Department scam.
— ANI (@ANI) May 10, 2018
इसमें 4 लाख 90 हजार से 46 फीसदी नीचे पर पीडब्ल्यूडी का टेंडर मिला था। आरोप लगा कि रोड और सीवर के काम की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी।
जानकारी के लिए बता दें कि विनय बंसल केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के बेटे हैं। जिनकी पीछले साल 2017 में मौत हो गई थी। एसीबी ने इस मामले में 8 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें - यूपी: BJP जिला अध्यक्ष के बेटे से परेशान होकर दलित छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, जानें पूरा मामला
दिल्ली सरकार ने दी सफाई
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने विनय बंसल की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि गुरुवार को एसीबी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बंसल को गिरफ्तार किया। लेकिन मामले की सच्चाई सामने आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है या नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App