गाजियाबाद में आप नेता की कार में जलकर दर्दनाक मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में साहिबाबाद थाना इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नवीन दास ब्रीजा कार में आग लग गई उनकी कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में साहिबाबाद थाना इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नवीन दास ब्रीजा कार में आग लग गई उनकी कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह लोनी-भोपुरा रोड पर कार में सवार शख्स की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान आप पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के नवीन दास रूप में हुई।
Ghaziabad: Aam Aadmi Party worker Naveen Dass charred to death after his SUV caught fire near Loni-Bhopura road in the early morning hours on Friday. SP (city) Shlok Kumar say, 'family has alleged murder & we have registered a case on the basis of their complaint. Probe underway' pic.twitter.com/SR9xica0ns
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2018
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि नवीन दास के परिवार ने इस हत्या बताया है, हमने उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सासाराम में एक महिला और चार बच्चों पर धारदार हथियार से हमला, तीन की मौत
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक नवीन दास रात लगबग तीन बजे ब्रिजा कार में सवार होकर साहिबाबाद से लोनी होते हुए दिल्ली जा रहे थे। जब कार लोनी-भोपुरा पर पहुंची आग लग गई। कार सवार नवीन दास की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
नवीन दास इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करते थे इसकी अलावा वे आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App