राज्यसभा उप-सभापति चुनाव 2018: संजय सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, विपक्ष की एकता में बताया बाधा
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का एटिट्यूड देखते हुए हमने राज्यसभा के उप सभापति के लिए वोटिंग से अलग रहने का फैसला लिया।
Looking at Congress's attitude we have decided to abstain from voting for Rajya Sabha Deputy Chairman, Congress is the biggest obstacle in Opposition's unity: AAP MP Sanjay Singh pic.twitter.com/IBxhtoLVtb
— ANI (@ANI) August 9, 2018
सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि विपक्ष की एकता में कांग्रेस सबसे बड़ी बाधा है। संजय सिंह ने आठ अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार जी ने अरविंद केजरीवाल जी से फोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा, भाजपा समर्थित जेडीयू प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नहीं, राहुल गांधी जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो 'आप' के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही।
@NitishKumar जी ने @ArvindKejriwal जी से फ़ोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन माँगा,भाजपा समर्थित JDU प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नही, @RahulGandhi जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो AAP के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 8, 2018
आपको बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हो गया है। एनडीए की ओर से उम्मीदवार जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने उपसभापति पद के लिए 125 वोटों से जीत दर्ज की। यूपीए की ओर से उम्मीदवार कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App