Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राज्यसभा उप-सभापति चुनाव 2018: संजय सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, विपक्ष की एकता में बताया बाधा

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।

राज्यसभा उप-सभापति चुनाव 2018: संजय सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, विपक्ष की एकता में बताया बाधा
X

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप-सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का एटिट्यूड देखते हुए हमने राज्यसभा के उप सभापति के लिए वोटिंग से अलग रहने का फैसला लिया।

सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि विपक्ष की एकता में कांग्रेस सबसे बड़ी बाधा है। संजय सिंह ने आठ अगस्त को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार जी ने अरविंद केजरीवाल जी से फोन पर बात करके अपने प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा, भाजपा समर्थित जेडीयू प्रत्याशी को वोट देना सम्भव नहीं, राहुल गांधी जी को अपनी पार्टी के लिये वोट नही चाहिये तो 'आप' के पास बहिष्कार के सिवा कोई रास्ता नही।

आपको बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हो गया है। एनडीए की ओर से उम्मीदवार जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने उपसभापति पद के लिए 125 वोटों से जीत दर्ज की। यूपीए की ओर से उम्मीदवार कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story