दिल्ली: मुख्य सचिव से मारपीट मामला, AAP विधायक पुलिस हिरासत में
नौकरशाहों ने कहा कि जब तक केजरीवाल माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे मंत्रिमंडलीय बैठकों का बहिष्कार करेंगे।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों द्वारा कथितरूप से की गई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के एक विधायक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली के अम्बेडकर नगर इलाके में उनके घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Prakash Jarwal detained in connection with alleged assault of #Delhi Chief Secretary Anshu Prakash pic.twitter.com/p7tKlm65Vt
— ANI (@ANI) February 20, 2018
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कुछ आप विधायकों ने कथितरूप से हमला कर दिया था।
इस घटना से नाराज होकर नौकरशाहों ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घटना को लेकर माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों द्वारा बुलाई जाने वाली बैठकों का बहिष्कार करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App