AAP नेता सौरव भारद्वाजः LG अनिल बैजल दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं, PMO घेराव के दौरान नहीं होगी कोई हिंसा
आप नेता सौरव भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिल रहे समर्थन के लिए जनता का शु्क्रिया किया। सौरव भारद्वाज ने उप-राज्यपाल पर दिल्ली के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया।

आम आदमी पार्टी द्वारा पीएमओ का घेराव करने का ऐलान करने के बाद आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल या लोगों से हमारे समर्थन में आने की उम्मीद नहीं रखते है।
लेकिन कल चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देश की सबसे नवनिर्मित पार्टी के पक्ष में आकर हमारा सम्मान बढ़ाया है। यह हमारे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। सौरव ने कहा कि वह सभी दिल्ली और उसकी जनता के समर्थन में हमारा साथ देने के लिए आए हैं।
We aren't expecting people or parties from other states to come in our support but 4 CMs have come in our support, for the youngest political party. This is a matter of pride for us. They have come in support of the rights of the people of Delhi: Saurabh Bhardwaj, Aam Aadmi Party pic.twitter.com/RgtEPkPCH2
— ANI (@ANI) June 17, 2018
गौरतलब है कि कल रात ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी और पी विजयन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उप-राज्यपाल अनिल बैजल के घर पहुंचे थे। लेकिन उन चारों को वहां केजरीवाल से मिलने नहीं दिया गया।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आज शाम चार बजे प्रधानमंत्री दफ्तर को घेराव करने का फैसला किया है। सौरव भारद्वाज ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री दफ्तर, दिल्ली पुलिस और उप-राज्यपाल को इस बात का आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री दफ्तर के घेराव के दौरान कोई भी हिंसा नहीं होगी।
सौरव ने कहा कि लोग केवल प्रधानमंत्री मोदी को यह बताना चाहते है कि उनके द्वारा नियुक्त उप-राज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली के साथ कैसे अन्याय कर रहे है।
I assure LG, PMO & Delhi police that there won't be any violence. People just want to tell PM that the LG appointed by him, is doing injustice to Delhi. He'll also be requested to tell IAS officers, who're on strike since last 4 months, to come back to work: Saurabh Bhardwaj, AAP pic.twitter.com/aZFmrpfNr8
— ANI (@ANI) June 17, 2018
इसके साथ ही सौरव ने कहा कि मैं दिल्ली के उन सभी आईएस अधिकारियों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह जल्द से जल्द काम पर लौट आएं जो पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर गए हुए हैं। बता दे कि दिल्ली के सीएम पिछले 7 दिनों से दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के घर पर धरने पे बैठे हुए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App