''आप'' की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने पहुंचे कुमार विश्वास, होंगे कई बड़े बदलाव
आम आदमी पार्टी यानी आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन दिल्ली के अलीपुर में हो रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Nov 2017 10:39 AM GMT Last Updated On: 2 Nov 2017 10:39 AM GMT
आम आदमी पार्टी यानी आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन बृहस्पतिवार को दिल्ली के अलीपुर में हो रहा है। बैठक में पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे। बैठक में भाग लेने के लिए कुमार विश्वास भी पहुंच चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद' में लगभग 300 सदस्य हैं, जबकि आज होने वाली इस बैठक में 150 सदस्यों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा सकता हैं।
बैठक में वैसे तो दिल्ली में पार्टी की सरकार के कामकाज, पार्टी के विस्तार, देश के आर्थिक हालात जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन सबकी नजरें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर रहेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story