8 महीने की बच्ची के साथ हुआ बलात्कार, दिल्ली हुई शर्मसार
दिल्ली में एक बार फिर शर्मनाक घटना हुई। दिल्ली के शालीमार इलाके में एक 8 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है।

दिल्ली में एक बार फिर शर्मनाक घटना हुई। दिल्ली के शालीमार इलाके में एक 8 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। ये बलात्कार किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई ने किया है।
घटना कल रात की है। बच्ची की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः अयोग्य आप विधायकों की याचिका पर आज होगी सुनवाई
पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी काम करते हैं। हम बच्चों को घर पर ही छोड़ जॉब करने जाते है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मुझसे पहले घर आ जाती है।
I had left for work leaving my children at home. My wife works too. So she too left for work soon after. When she came back, she saw blood-soaked bed & clothes of the child. When she told this to her sister-in-law she made excuses. My child is in critical condition now: Father pic.twitter.com/CkFpuChUmh
— ANI (@ANI) January 30, 2018
बच्ची के बिस्तर और कपड़े पर खून
बच्ची के पिता ने आगे कहा कि जब मेरी पत्नी वापस घर आई तो उसे बिस्तर पर और लड़की के कपड़े पर खून देखा। जब मेरी पत्नी ने अपनी भाभी से कहा तो वो बहाने बनाने लगी। बच्ची के पिता ने कहा कि मेरी 8 महीने की बच्ची की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App