मिड-डे मील खाने से 30 बच्चे बीमार, सख्त हुई सरकार, बुलाई सप्लायर्स की बैठक
दिल्ली के नरेला में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 30 से अधिक छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिसके उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 July 2018 11:16 PM GMT
दिल्ली के नरेला में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 30 से अधिक छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिसके उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने घटना मामले कि शिकायत दर्ज कर ली है और खाने के सैंपल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। बाकि मामले की जांच जारी है।
#UPDATE: 30 children fall ill after consuming the mid day meal served at a State govt run school in Narela. Case has been registered & sample of the food has been seized. Further investigation underway.
— ANI (@ANI) July 11, 2018
अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक नरेला के बांकनेर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की थी। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि कुछ छात्राओं को अस्पताल से तुरंत छुट्टी दे दी गई है। अन्य छात्रों को बाद में छुट्टी दी जाएगी।
इस घटना के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय राजाधानी में सभी मिड डे मील सप्लायर की कल एक बैठक बुलाई है। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गए।
गौरतलब है कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की यह हफ्ते भर के अंदर दूसरी घटना है।
इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद दो छात्रायें बीमार हो गयी थीं। वहां कथित तौर पर एक मरी हुई छिपकली पाई गई थी।
इसे भी पढ़ेंः SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- ताजमहल को बंद कर दो या ध्वस्त कर दो वरना करो मरम्मत
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शहर में दो रसोई घरों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया था। वहां स्कूलों के लिए भोजन पकाया जाता है। सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि शिक्षा निदेशक ने सभी मिड डे मिल आपूर्तिकर्ताओं की कल बैठक बुलाई है।
मैंने निर्देश दिया है कि उन रसोई घरों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए, जहां स्कूली बच्चों के लिए भोजन पकाया जाता है। यदि उनमें से कोई जरूरी मानदंडों का पालन करते हुए नहीं मिलेगा, तो उसका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story