दिल्ली: बाहरी इलाके नरेला में मिड डे मील खाने से 26 बच्चे बीमार, जांच में जुटी पुलिस
नरेला स्थित बाकनेर सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 26 छात्र अचानक बीमार हो गए।

राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में मिड डे मील खाने से बच्चों के बीमार होने की खबर आई है। नरेला स्थित बाकनेर सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 26 छात्र अचानक बीमार हो गए।
Delhi: 26 students fall ill after consuming mid day meal at a State Government school in Narela.
— ANI (@ANI) July 11, 2018
खबर है कि स्कूल के मिड डे मील में छिपकली गिरने की वजह से बच्चों ने वो खाना खा लिया। जिसकी वजह से वो बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हमे कॉल आई थी। जिसमें कहा गया कि खाने में छिपकली गिरने से बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें - पंजाब किसान रैली में पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हमारी सरकार ने अपने वादे पूरे किए
बाते दें कि बीत एक दिन पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मिड डे मील की एक रसोई में अचानक पहुंच कर छापा मारा था। लेकिन उसे बाद भी इस तरह का हादसा सामने आ गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App