अब घर में पड़ी खराब चीजों से करें कमाई
भारत सरकार और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सहयोग से एक स्टार्ट-अप कंपनी ने ई-कचरा वेंडिंग मशीन लगाने की योजना शुरू कर दी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 April 2017 10:05 AM GMT Last Updated On: 15 April 2017 10:05 AM GMT
अगर आपके पास खराब मोबाइल है और आप सोच रहे हैं कि उस मोबाइल का क्या करें तो परेशान न हों। आप अपने उसी खराब स्मार्टफोन से कमाई कर सकते हैं।
भारत सरकार और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सहयोग से एक स्टार्ट-अप कंपनी ने ई-कचरा वेंडिंग मशीन लगाने की योजना शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: 20 रुपए के लिए दोस्त को मारी गोली
उल्लेखनीय है कि कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर देश की पहली ई-कचरा वेडिंग मशीन लग चुकी है। ये मशीन पुणे से दिल्ली लाई गई हैं और इन्हें कनॉट प्लेस के 8 ब्लॉक और इंडिया गेट के पास रख दिया गया है। इस मशीन में कोई भी चीज जो आपके लिए कचरा बन चुकी है जैसे हेडफोन, बोतलें, मोबाइल डालने पर एक तय रकम मिलेगी।
हालांकि अभी इनमें सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने का काम चल रहा है। इस मशीन में प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक और बीयर की बोतल डालने पर दो रुपये मिलेंगे। किस चीज पर कितनी रकम मिलेगी ये अभी साफ नहीं है।
मशीन जल्द ही इंडिया गेट और कमॉट प्लेस दोनों जगहों पर काम करना शुरू कर देगी। जल्द ही इसे दूसरे क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story