दिल्लीः किस काम का समर प्लान, जब दिक्कत में ही हैं लोग
घट रही है प्रति व्यक्ति पानी की आपूर्ति
दिल्ली ही नहीं पूरे देश में साल दर साल प्रति व्यक्ति पानी की मांग के अनुपात में आपूर्ति में भारी गिरावट दर्ज हो रही है। वॉटर रिसोर्स और रिवर डेवलपमेंट के आला पदाधिकारियों की मानें तो साल 2000 में प्रति व्यक्ति को दो हजार क्यूबिक मीटर वर्ष पानी मिलता था जोकि इस साल 2016 में आते आते इसमें भारी गिरावट के चलते घटकर 1500 क्यूबिक मीटर प्रतिवर्ष पर आ गया है।
दिल्ली में नहीं है पानी का अपना सोर्स
जिस प्रकार दिल्ली का अपना कोई मौसम नहीं, भाषा नहीं है, संस्कृति और मिजाज भी अपना नहीं है, इसी प्रकार पानी भी दिल्ली के पास अपना नहीं है। अपना कोई ठोस सोर्स नहीं होने की वजह से दिल्ली को हमेशा पानी के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है।
Next Story