उपहार सिनेमा मामला: 20 साल बाद गोपाल अंसल को मिली 1 साल की सजा
उपहार सिनेमा अग्निकांड में करीब 59 दर्शकों की मौत हो गई थी।

X
दिल्ली. साल 1997 का पुराना उपहार सिनेमा हादसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को 1 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि गोपाल अंसल इस मामले में करीब चार माह की सजा पहले भी काट चुके हैं। हालांकि कोर्ट ने सुशील अंसल की सजा बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
Uphar cinema matter: SC orders Gopal Ansal to serve one year jail sentence, of which he had already served four months
— ANI (@ANI_news) February 9, 2017
दरअसल, 20 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल और सुशील अंसल को 2015 में 30-30 करोड़ रुपए जुर्माना भरने के लिए कहा था। साथ यह भी आदेश दिया है कि अगर वक्त पर जुर्माना न भरा गया तो 2 साल की जेल की सजा दी जाएगी।
गौरतलब है कि हिन्दी फिल्म ‘बार्डर’ के प्रदर्शन के दौरान हुए इस उपहार सिनेमा अग्निकांड में करीब 59 दर्शकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद गोपाल अंसल की तरह सुशील अंसल भी करीब पांच महीने की सजा काट चुके हैं। इससे पहले भी दो जजों की बेंच ने अलग अलग फैसले सुनाए जिसकी वजह से मामले को तीन जजों की बेंच में भेजा गया था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story