ADR की रिपोर्ट ने किया नया खुलासा, पहले चरण में 302 उम्मीदवार करोड़पति
यूपी में पहल चरण के 73 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से शुरू हो रहे हैं।

X
hariboomi.comCreated On: 5 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. पंजाब और गोवा के बाद अब उत्तर प्रदेश पर सारे बड़े प्रचारक नजर टिकाए हुए हैं। यूपी में पहल चरण के 73 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। उनके उम्मीदवारों के बारे में एडीआर की रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 302 उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं। इसमें सबसे ज्यादा 66 करोड़पति उम्मीदवार बीएसपी के हैं, जबकि 61 करोड़पति उम्मीदवारों के साथ बीजेपी नंबर दो पर है, वहीं समाजवादी पार्टी के 40 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस के 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
वहीं 168 ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, यानि जिनके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं। इनमें बीजेपी के 73 में से 29, बीएसपी के 73 में से 28, एसपी के 51 में से 15 और कांग्रेस के 24 में से 6 उम्मीदवार शामिल हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story