आप से निलंबित कपिल मिश्रा पर जानलेवा हमला
कपिल मिश्रा के समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 May 2017 6:09 PM GMT Last Updated On: 10 May 2017 6:09 PM GMT
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए का घूस लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा पर बुधवार 10 मई को एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया।
Delhi: Kapil Mishra who is sitting on a 'Satyagraha' attacked by a person named Ankit Bhardwaj pic.twitter.com/YlI308p6g7
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
जिस समय कपिल मिश्रा पर हमला हुआ उस वक्त वो अपने घर के बाहर केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे कि अचानक हरी टी-शर्ट में एक शख्स आया और उन्हें लात-घूंसे से मारने लगा।
कपिल मिश्रा पर हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और पिटाई भी की।
इस हमले के बाद कपिल शर्मा ने कहा, 'एक लड़के ने मेरे पर हमला किया। हमारे ऊपर कोई हमला करे तो करने देंगे। हमारे लोग उस पर हमला न करें। अगर ऐसा हुआ तो मैं पानी छोड़ दूंगा। वहीं आरोपी ने कहा कि इन्होंने पार्टी को धोखा दिया। मुझे किसी ने नहीं भेजा। मैं अपने आप आया हूं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story