MCD चुनावः ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #आप_साफ।

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिलती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की आंधी में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल उड़ गई है।
इसी को लेकर लोग सोशल मीडिया साइट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। लोग यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं। ट्विटर पर बकायदा #आप_साफ ट्रेंड कर रहा था।
ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा है, 'दिल्ली ने आप सरकार के खिलाफ वोट किया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को नौटंकी बंद करनी चाहिए।'
दूसरे शख्स ने लिखा, 'भाजपा ने आम आदमी पार्टी की झाड़ू से MCD साफ कर दिया। यह भी केजरीवाल की जीत है।'
'अब केजरीवाल को डेंगू न हो जाए वरना अभी से ही शुरू हो जायेंगे की सब बीजेपी वालों ने कराया है।'
एक ट्वीट में कहा गया 'कल रात दिल्ली मे बारिश हुई हर जगह कीचड़ हो गया आज कमल खिल कर ही रहेगा पर बारिश से कचरा भी बहुत हुआ 1 झाड़ू पूरा बिखरा हुआ था।'
कल रात दिल्ली मे बारिश हुई हर जगह कीचड़ हो गया आज कमल खिल कर ही रहेगा
— जाट की जुगणी (@Chaudhary10dec) April 26, 2017
पर बारिश से कचरा भी बहुत हुआ 1 झाड़ू पूरा बिखरा हुआ था #आप_साफ pic.twitter.com/CxbhsQwDML
#MissionDelhi #MCDresults Dear Delhi walo pray 4r mentally sick @AamAadmiParty. Send some brick to @ArvindKejriwal ईंट से ईंट बजाने के लिए pic.twitter.com/vOjbSE53BC
— अमित सिंह (@Dramit37) April 26, 2017
#आप_साफ
— तमराज Kilvish (@kil_Wish) April 26, 2017
अब सड़जी को डेंगू न हो जाये वरना अभी से ही शुरू हो जायेंगे की सब bjp वालों ने कराया है।
Journey of kejriwal
— Republic Of India (@RepubIicofIndia) April 26, 2017
2013 Blame Congress
2014 Blame Delhi Police
2015 Blame BJP
2016 Blame Modi
2017 Blame EVMs#आप_साफ़ #MCDresults
Kejriwal requested voters to not to vote for Dengue mosquitoes, so they didn't vote for AAP in MCD poll. Respect #MCDresults #आप_साफ़
— Virender Sahwag (@virendersahwag) April 26, 2017
Pic: 1. @ArvindKejriwal Before election
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) April 26, 2017
Pic: 2. @ArvindKejriwal After election #आप_साफ़ pic.twitter.com/0gBQ9q1J6R
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App