इस दुकान पर 7 रु. की चाय, पैसे न हो तो Paytm कर दीजिए
अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने में दिल्ली का एक चायवाला भी अपना योगदान दे रहा है।

X
नई दिल्ली. नोटबंदी हो जाने के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मची है। लोग बैंकों में अपने पैसे जमा कराने और पुराने नोच को एक्सचेंज कराने के लिए घंटों लंबी लाइनों में लग रहे हैं। नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोगों के पास आम जरूरतें पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। इस बीच लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए और सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम भारतीय अर्थव्यवस्था को कैशलेस बनाने में दिल्ली का एक चायवाला भी अपना योगदान दे रहा है।
Delhi: Tea stall owner in RK Puram now accepting online payments to help customers who are short of cash #DeMonetisation pic.twitter.com/3ay3SLqCeR
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
दिल्ली का यह चायवाला 7 रुपए की चाय के लिए भी लोगों की मजबूरी को देखते हुए पेटीएम से पेमेंट ले रहा है। 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद खुल्ले पैसे की किल्लत है और लोगों के पास अब कैश भी नहीं बचा है। बड़ी दुकानों और मॉल्स में तो ऑनलाइन पेमेंट हो रही है। लेकिन गरीबों के लिए पेट भरना भी भारी पड़ रहा है।
चायवाले मोनू ने बताया, '7 रुपए की चाय के लिए भी मैं ऑनलाइन पेमेंट लेकर सरकार के कदम का समर्थन कर रहा हूं साथ ही इससे लोगों को भी मदद मिल रही है।'
Accepting online payments even for as less as Rs 7, my way of helping people and showing support for #DeMonetisation : Monu,Tea stall owner pic.twitter.com/quCQiDtR9G
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
दिल्ली के आरके पुरम में चाय की दुकान चलाने वाले मोनू ने बताया कि वह इस तरह लोगों की मदद ही कर रहा है। मोनू का कहना है कि इसके जरिए वह ब्लैक मनी की लड़ाई में मदद ही कर रहा है। यहां पर आए ग्राहक शशांक का कहना है कि यह एक नेक काम है। इससे नकदी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकती है।
Great gesture by the tea stall,paying for tea online is a big help considering the current cash shortage: Shashank,Customer #DeMonetisation pic.twitter.com/8aDDIOp2Tl
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story