जंतर-मंतर पर किसानों का आंदोलन, सड़क पर बिछाए कंकाल
इससे पहले भी ये किसान एक महीने तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुके हैं।

केंद्र सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे तमिलनाडु के किसानों का आज भी विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है। बृहस्पतिवार को जहां किसानों ने हाथों में जूते-चप्पल उठाकर नारेबाजी की, वहीं आज शुक्रवार को नरमुंडों की माला और कंकाल को बीच सड़क में बिछा कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
Delhi: Tamil Nadu farmers protest continue at Jantar Mantar. pic.twitter.com/9G5RMiB464
— ANI (@ANI_news) July 21, 2017
बता दें कि तमिलनाडु के किसानों को मद्रास हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगी दी थी जिसमें हाईकोर्ट ने तमिलनाडु किसानों के ऋण माफ करने का आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के किसानों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया करारा झटका
गौरतलब है कि राज्य के किसानों ने करीब 1 महीने से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बाद भी राज्य सरकार उनकी मांगे नहीं सुन रही है और ना ही राहत पैकेज दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App