दिल्ली में पेड़ों से पैदा होगी बिजली, आए नए किस्म के पेड़
सौर ऊर्जा का हब बनने का सपना पूरा करने की दिशा में यह बड़ा कदम

X
haribhoomi.comCreated On: 25 July 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. देश की राजधानी में बिजली की कमी ना हो इसके लिए सरकार सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर बिजली पैदा करेगी। बता दें कि इसके लिए दिल्ली के कई इलाकों में एक खास किस्म के पेड़ लगाए जाएंगे। जो इन इलाकों में बिजली पैदा करेंगे।
एनबीटी के मुताबिक, एक ऐसे सोलर पेड़ को विज्ञान और प्रौद्दोगिकी मंत्री हर्षवर्द्धन के सरकारी आवास पर लॉन्च किया गया है। ये बनावटी पेड़ पुराने किस्म के पैनलों से ज्यादा असरदार तरीके से सौर ऊर्जा पैदा करके बिजली बनाता है। इसे काउंसिल फॉर साइंटिफीक एंड इंडस्ट्रिल रिसर्च (CSIR)के वैज्ञानिकों ने बनाया है और इस पर तकरीबन 5 लाख का खर्च आया है। सौर ऊर्जा का हब बनने का सपना पूरा करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक पेड़ की शक्ल में 20 सोलर पैनल 5 घरों को बिजली दे सकते हैं। इतनी ही बिजली देने वाला परंपरागत सौर ऊर्जा जनरेटर सौ गुना ज़्यादा जगह घेरता है। जबकि इसे एक वर्गमीटर से कुछ ज्य़ादा ही जगह की जरूरत होती है। इस तरह के पेड़ की जिंदगी 25 साल तक हो सकती है और इसे हाइवे के किनारे या खेतों में भी लगाया जा सकता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story