शहाबुद्दीन ने तिहाड़ जेल में मांगा टीवी
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली और आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 March 2017 11:15 AM GMT
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली और आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन से कुछ चीजों के लिए मांग की है। जेल प्रशासन से की गई मांग में टीवी की मांग सबसे पहली है। शहाबुद्दीन का कहना है कि जेल में अकेलापन सता रहा है इसे दूर करने के लिए एक टीवी चाहिए।
तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन ने कहा कि यहां मैं 24 घंटे न तो किसी की शक्ल देख पाता हूं और न ही किसी से बात कर पाता हूं। मेरे सेल में टीवी नहीं लगाया गया है, लेकिन मेरे पास ही किसी दूसरे कैदी का सेल है जहां से दिन-रात टीवी पर गाने और फिल्म चलने की आवाज आती रहती है।
इसलिए मैं भी चहाता हूं कि आप मेरे सेल में टीवी की सुविधा उपलब्ध करवाएं। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन शहाबुद्दीन के स्वास्थ्य और अन्य गतिविधियों पर बारीकी से निगाह रखता है। दिन में एक बार उनका बीपी भी चेक किया जाता है।
तो वहीं जेल में शहाबुद्दीन को हाई सिक्यॉरिटी वार्ड में बंद किया गया है। इस अर्जी के बाद जेल प्रशासन सुप्रीम कोर्ट से पूछेगा कि उन्हें क्या करना चाहिए। उसके बाद ही शाहबुद्दीन को ये सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story