Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

251 रुपए में स्मार्टफोन देने वाले रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार रात गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

251 रुपए में स्मार्टफोन देने वाले रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल गिरफ्तार
X
नई दिल्ली. लोगों को 251 रुपए में फ्रीडम मोबाइल देने का सपना दिखाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार रात गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोयल पर एक फर्म के साथ मोबाइल की डिलिवरी को लेकर 16 लाख की धोखाधड़ी का आरोप है। गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए मोहित गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा के मुताबिक, मामले की जांच के लिए मोहित गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। मनीष मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद की फर्म अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम 251 का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने लिए जोर दिया था।
कंपनी का कहना है कि हमने रिंगिंग बेल्स को कई बार में 30 लाख रुपए दिए, लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपए कीमत का सामान ही मिल पाया। बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रुपए वापस मिले। कंपनी के मालिकों का दावा है कि अपना बकाया हुआ पैसा (16 लाख रुपए) मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story