मिड-डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, 9 छात्र अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने सभी बच्चों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया।

X
नई दिल्ली. दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का भोजन खाने से नौ बच्चे बीमार पड़ गए हैं। मामला देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परोसा गया, जिसे खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए। बीमार छात्रों को उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया।
सभी बच्चों और उनके माता पिता से अस्पताल में मिला। सभी बच्चे ठीक हैं : @msisodia pic.twitter.com/QzDCjuaDuw
— Vicky AAP (@Vicky99781171) February 17, 2017
बता दें कि खाने के एक घंटे बाद अचानक उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायतें मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पीसीआर को सूचना दी। पीसीआर ने सभी बच्चों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात तक उनका उपचार चल रहा था। स्कूल की जांच में पाया गया कि बच्चों के खाने के लिए जो सब्जी-पूरी आयीं थी उनमें तीन मरे हुए चूहे पाये गये। घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने मिड डे मील के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली बम धमाका: एक को सजा, दो आरोपी बरी
तो वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छात्रों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन में एक चूहा पाया गया। नौ छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैंने चिकित्सकों से बातचीत की और बच्चे ठीक हैं। उन्होंने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और कल से हमारे अधिकारी रसोई में खाना पकाए जाने की निगरानी करेंगे।' संपर्क किए जाने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story