Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जीएसटी से काला धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी किसी एक दल और सरकार की उपलब्धि नहीं है।

जीएसटी से काला धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी: पीएम मोदी
X
नई दिल्ली. राज्यसभा में जीएसटी संविधान संशोधन बिल पास होने के बाद सोमवार को लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने निचले सदन में कहा संसद एक अहम कदम उठाने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी किसी एक दल और सरकार की उपलब्धि नहीं है बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की उच्च परंपराओं, सभी राजनीतिक दलों, पहले की और वर्तमान की सरकारों की विजय है। इस विषय पर विवाद की कोई आवश्यकता नहीं है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में संशोधित बिल को पेश करते हुए कहा, 'जीएसटी बिल के लागू होने से कर चोरी को कम करने और देश भर में एक साझा बाजार बनेगा जिससे कारोबार करना आसान होगा। लोकसभा ने मई 2015 में जीएसटी बिल पारित कर दिया था। इसमें किए गए संशोधनों की मंजूरी के लिए राज्य सभा में इसे फिर से पेश किया गया। सरकार ने इस बिल में संशोधन करते हुए छह सरकारी संशोधनों सहित 1% अतिरिक्त कर को समाप्त कर दिया था।

लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने ये बातें कहीं।

* जीएसटी बिल पर आम सहमति के लिए सभी दलों का हार्दिक धन्यवाद।

* हमारे दोनों सदन के लोग मिलकर एक ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं।

* कंज्यूमर की मजबूती से ही देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

* जीएसटी बिल से कई तरह के टैक्‍स से छुटकारा मिलेगा।

* केंद्र-राज्य धन मामले में पारदर्शिता आएगी।

* जीएसटी का मतलब है ग्रेट स्‍टेप्‍स टुवार्ड्स ट्रांसपैरेंसी, ग्रेट स्‍टेप बाई टीम इंडिया।

* आज 8 अगस्‍त को टैक्‍स टेररिज्‍म से मुक्ति की दिशा में यह बड़ा कदम है।

* जीएसटी से कालेधन, भ्रष्टाचार की समस्या समाप्त होगी।

* भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करने में जीएसटी महत्वपूर्ण।

* राज्यों के बीच संपत्ति और प्राकृतिक संसाधनों के कारण झगड़ा होता है।

* जीएसटी में गरीबों की उपयोगी चीजें टैक्स के दायरे से बाहर।

* देश में गरीबी के खिलाफ लड़ने की इच्छा हम सबकी है।

* उपभोक्ता को किंग बनाएगा जीएसटी।राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति होनी चाहिए।

* जीएसटी पर सोनिया गांधी और मनमोहनसिंह से भी चर्चा की।

* बिल को लेकर शिकायतों के बावजूद सभी दलों ने इस पर आगे बढ़कर देश की भलाई को लेकर अहम कदम उठाया।

* टैक्स टेररिज्म से मुक्ति की दिशा में अहम कदम है जीएसटी बिल।

* अर्थव्‍यवस्‍था को तेज गति से चलाने के लिए पांच बातें ध्‍यान देनी होती हैं।

* जीएसटी के कारण सारे अवरोध दूर हो जाएंगे।हर राज्‍य एक दूसरे पर आश्रित है।

* इसमें कठिनाई है, जिसे दूर करने में इससे सुविधा होगी।

* आज जो हमारे पिछड़े राज्‍य माने जाते हैं, इससे उनकी आय बढ़ेगी।

* जीएसटी से विदेशों से चीजें लाने में कमी आएगी।

* मैन, मशीन, मैटेरियल, मनी और मिनट्स का ऑप्टिमम इस्तेमाल से देश में अवसरों की बाढ़ आएगी।

* जीएसटी बिल से करों में एकरुपता आएगी.देश में हर राज्य एक-दूसरे से जुड़े होकर ही कारोबार करते हैं।

* राज्यों के बीच में होने वाली कारोबारी कठिनाइयों को दूर करने में जीएसटी बिल से मदद मिलेगी।

* एक कर से देश के राज्यों की आय बढ़ेगी।

* देश के पूर्वी राज्यों को आगे बढ़ाकर ही हम एक साथ मजबूत हो सकेंगे।

साभार- हिन्दुस्तान टाइम्स

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story