ऑड-इवन पर सरकार के दावों की निकली हवा, नहीं घट रहा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार से कहा आप 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से क्यों नहीं हटाते।

X
नई दिल्ली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात का कोई आंकड़ा नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड-इवन योजना से वाहनजनित प्रदूषण में कमी आई है।

शीर्ष प्रदूषण निगरानी निकाय से यह जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कारों को लेकर सम-विषम योजना का दूसरा चरण लागू कर रही दिल्ली सरकार से पूछा कि 15 साल पुराने वाहन सड़कों से हटाए क्यों नहीं जा सकते।
.jpg)
सीपीसीबी ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली पीठ से कहा कि प्रथम दृष्टया, इस बात का कोई आंकड़ा नहीं है कि ऑड-इवन योजना से वाहनजनित प्रदूषण में कमी आई है.. पीएम 10 और पीएम 2.5 के उतारा चढ़ाव मौसम और हवा के रुख में बदलाव की वजह से है।
.jpg)
बोर्ड ने हरित पैनल से कहा कि वैज्ञानिक अध्ययन चल रहा है और वह वाहनजनित प्रदूषण पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट दो मई को सौंपेगा। एनजीटी ने सीपीसीबी से दिल्ली में इस योजना के दूसरे चरण में परिवेशी वायु गुणवत्ता आंकड़े का विश्लेषण करने को कहा था।
.jpg)
पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप जोर-शोर से ऑड-इवन योजना बढ़ा रहे हैं। आप उसी तरह 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से क्यों नहीं हटाते।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story