दिल्ली: डीएम की पिटाई, BJP सांसद के निजी सचिव पर आरोप, मामला CCTV में कैद
डीएम गोयल ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी है।

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदितराज के निजी सचिव परमिंदर सिंह पर उत्तर पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी (डीएम) संजय गोयल को चैंबर में घुसकर पीटने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें : विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली सरकार करेगी मुफ्त वाई-फाई योजना की शुरूआत
डीएम गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा समर्थकों के साथ सांसद के निजी सचिव मेरे कार्यालय में घुस आए और मुझे पीटा। इसके बाद कुछ समय के लिए मुझे बंधक भी बना कर रखा।'
जानकारी के मुताबिक इसके बाद डीएम गोयल ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी है। डीएम ने आगे बताया कि 'जब वे लोग मुझे पीटा रहे थे तब उस घटना की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इसी के आधार पर मैंने एफआईआर दर्ज करवाया है।'
ये भी पढ़ें : शीला के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की AAP सरकार को जानकारी नहीं, RTI से हुआ खुलासा
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App