सिद्धू को सोचने के लिए वक्त चाहिए: केजरीवाल
राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं सिद्धू

X
haribhoomi.comCreated On: 20 Aug 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चल रही अटकलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया। आम आदमी पार्टी में उनके शामिल होने की खबरों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के आप में शामिल होने को लेकर काफी अफवाहें चल रही हैं।
लिहाजा मेरा कर्तव्य है कि हम अपनी बात सामने रखें। क्रिकेट के इस लीजेंड के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने पिछले हफ्ते सिद्धू के साथ हुई मीटिंग की खबरों की पुष्टी की। केजरीवाल ने लिखा की मुलाकात में सिद्धू ने कोई शर्त नहीं रखी थी। सिद्धू को सोचने के लिए समय चाहिए।
इसलिए हमें सिद्धू की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि सिद्धू एक अच्छे इंसान के साथ क्रिकेट के लीजैंड भी है। पार्टी में वह आए या न आए उनके प्रति मेरा सम्मान बना रहेगा।
जबकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिद्धू को लेकर सीएम चेहरे के साथ विधानसभा चुनाव में जाने की कोई रणनीति नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में चल रही खबरों से ऐसा लग रहा था की आम आदमी पार्टी सिद्धू से कोई डील कर रही है। इससे पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story