दिल्ली में डेंगू का संकट, एक हजार मामले आए सामने
डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम ने रिपोर्ट जारी की है।

दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ डेंगू के एक हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में आ चुके हैं।
बता दें कि सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि डेंगू के 288 ताजा मामले सामने आए है जो कि इस सीजन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 945 तक पहुंच गए हैं। जिसमें से 435 मामले दिल्ली के है तो वहीं 510 मामले बाहर से हैं।
आपको बता दें कि पिछली बार जो रिपोर्ट जारी की गई थी उसके मुताबिक, साउथ दिल्ली में डेंगू के चलते एक शख्स की मौत हो गई थी। तो वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या 516 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में मलेरिया के 244 मरीज है, जबकि बाहर से आने वाले मलेरिया के मरीजों की संख्या 272 है। इसके साथ ही चिकनगुनिया के मामले में भी 339 तक बढत देखने को मिला रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुताबिक दिल्ली में अगर चिकनगुनिया की बात करें तो इसको लकेर 28 नए मामले देखने को मिले हैं। जिसके बाद कुल 339 हो गए हैं। जिनमें से 208 मामले दिल्ली के तो वहीं 131 मामले बाहर से जुड़े हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App