EVM पर ना उठे सवाल, EC ने उठाए कदम
चुनाव आयोग राजनैतिक दलों को उंगली उठाने का कोई मौका नहीं देना चाहता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 April 2017 9:37 AM GMT Last Updated On: 16 April 2017 9:37 AM GMT
दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अभी से तैयारी कर ली है। जिसके लिए सभी पार्टियों के नेता अपने अपने वार्ड में जाकर वोट मांग रहे हैं।
हाल में हुए चुनावों में ईवीएम की सत्यता पर जिस तरह के सवाल उठे हैं, उसे लेकर चुनाव आयोग कुछ सक्रिय हुआ है और वो राजनैतिक दलों को उंगली उठाने का कोई मौका नहीं देना चाहता है।
इसी के तहत चुनाव आयोग ने 23 अप्रैल को होने वाली वोटिंग प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार चुनाव कर्मचारियों की ट्रेनिंग में मतदाताओं की रिंग फिंगर में स्याही लगाई जाएगी, न कि तर्जनी उंगली में।
गौरतलब है कि दिल्ली के तीन नगर निगमों में कुल 272 सदस्यों के लिए 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 26 अप्रैल तक आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story