रयान स्कूल केस के बाद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों के लिए कुछ नियम बनाए हैं।

गुरुग्राम के रयान स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या के बाद ज्यादातर राज्यों की सरकारों ने प्राइवेट और सरकारी स्कूल को लेकर फरमान जारी कर दिए हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के मद्दे नजर अहम कदम उठाया है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित किया। सिसोदिया ने मीटिंग कर स्कूलों के लिए कुछ प्रोटोकॉल तय किये हैं, जिनका सबको पालन करना होगा।
"एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जा रही है, यह कमेटी दिल्ली के स्कूलों के सिस्टम, CCTV, पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर रिपोर्ट देगी" - @msisodia pic.twitter.com/EmXdOcsSql
— AAP (@AamAadmiParty) September 11, 2017
सिसोदिया ने कहा कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन तीन सप्ताह के भीतर करवाया जाए। स्कूलों को सफाइकर्मी, बस चालक, माली, चौकीदार और दूसरे कामों में लगे सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना होगा।
मीटिंग में यह भी कहा गया है कि एक कमेटी बनाई जाएगी जो सभी स्कूलों का दौरा करेगी। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध कराने को कहा है।
यदि पिछले साल मेरी बात सुनी गयी होती और CBI जांच होती तो शायद हम ऐसे हादसे को रोक सकते थे @msisodia pic.twitter.com/vUsCVNdaO8
— AAP (@AamAadmiParty) September 11, 2017
यदि कोई इन प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम केजरीवाल ट्वीट कर कहा था कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के लिए प्रोटोकॉल बनाया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App