दिल्ली के डिप्टी सीएम ने की योगी की तारीफ
सिसोदिया ने कहा कि योगी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है, हमें हमेशा दूसरे राज्यों से सीखने को तैयार रहना चाहिए।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने योगी सरकार से सीख लेते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 2/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि यू पी की तर्ज पर अब दिल्ली में भी बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द किए जाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने एक ने ट्वीट कर के बताया कि दिल्ली सरकार प्रतिष्ठित हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दी जाने वाली छुट्टियां रद्द करेगी। मैंने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिये हैं।
दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी। इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।1/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
इसीके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द करने संबंधी योगी सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है।
सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है, हमें हमेशा दूसरे राज्यों से सीखने को तैयार रहना चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 25 अप्रैल को विभिन्न बड़ी हस्तियों के जन्म दिन से सम्बंधित 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App