सीएम अरविंद केजरीवाल दें इस्तीफा: शीला दीक्षित
संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर काग्रेस का निशाना

X
haribhoomi.comCreated On: 4 Sep 2016 12:00 AM GMT
वाराणसी. दिल्ली सरकार के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर उनके मंत्रिमंडल के पूर्व सहयोगी संदीप कुमार के कथित सेक्स स्कैंडल मामले पर हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर देश को 'शर्मसार' करने का आरोप लगाया, जब एक 'आपत्तिजनक' सीडी सामने आई, जिसमें कुमार को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। वह कांग्रेस के नारे '27 साल, यूपी बेहाल' के नारे के तहत कांग्रेस की प्रचार अभियान टीम के हिस्से के तौर पर शहर में थीं।
शीला दीक्षित ने आप नेता आशुतोष के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने संदीप कुमार का बचाव करते हुए लिखा था, 'महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी के भी कथित तौर पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध थे, जो उनकी पारस्परिक सहमति के आधार पर था। हालांकि, उनके निजी जीवन में इस तरह के मुद्दों से उनका राजनैतिक जीवन प्रभावित नहीं हुआ। दीक्षित ने कहा कि यह टिप्पणी 'हमारे राष्ट्रपिता का अपमान है' और उन्होंने केंद्र सरकार से आप नेता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा।
साभार- द इंडियन एक्सप्रेस
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story