दिल्ली बनेगी हाईटेक, केजरीवाल सरकार लगाएगी डेढ़ लाख CCTV कैमरे
पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम केजरीवाल को एक रिपोर्ट भेजी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 July 2017 2:06 AM GMT
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता से किया वादा अब केजरीवाल पूरा करने जा रहे हैं। दिल्ली में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम केजरीवाल सरकार ने अब शुरु कर दिया है।
पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीएम केजरीवाल को एक रिपोर्ट भेजी है। जिसके मुताबिक डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे न सिर्फ रिहायशी कॉलोनियों में बल्कि बाजार में भी लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए हर इलाके में सेंट्रल मॉनिटरिंग केंद्र बनाए जाएंगे। जिसका रखरखाव करने की जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए और बाजार के एसोसिएशन पर होगा।
इस बारे में 15 अगस्त तक पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को सूचित करने के लिए कहा गया है। अक्टूबर महीने में इसके लिए ग्लोबल टेंडर होगा। जनवरी 2018 तक कैमरे लग जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में कुल 250 करोड़ रुपये में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगेंगे यानी एक सीसीटीवी करीब 16 हजार 667 रुपये का पड़ेगा।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार डीटीसी और क्लस्टर बसों में 140 करोड़ रुपये की लागत से 6350 बसों में कुल 19050 सीसीटीवी कैमरे लगवाने जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story