केजरीवाल ने आखिरकार तोड़ी अपनी चुप्पी, दी सफाई
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए कैश रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था।

अपने ही सहयोगी कपिल मिश्रा के गंभीर आरोपों से घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, जीत सत्य की होगी। कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत। माना जा रहा है कि मंगलवार को वह इस मुद्दे पर विस्तार से अपनी बात रख सकते हैं।
जीत सत्य की होगी। कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 8, 2017
इससे पहले केजरीवाल ने संजय सिंह के ट्वीट को रीट्वीट भी किया। इस ट्वीट में संजय सिंह ने लिखा है, क्या अपनी बौखलाहट में कपिल मिश्रा इतनी भी मर्यादा भूल गए की आज ही अरविंद जी के साढ़ू बंसल जी का निधन हुआ और उन पर ऐसे बेबुनियाद आरोप?
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने लैंड डील मामले में केजरीवाल के साढ़ू का नाम लिया है, जिनका सोमवार को ही निधन हो गया।
शनिवार को केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को कैबिनेट से बाहर कर दिया था। इसके बाद कपिल ने केजरीवाल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री को उनकी आंखों के सामने 2 करोड़ रुपये कैश दिए। इसके साथ ही सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया कि उन्होंने केजरीवाल के रिश्तेदारों की लैंड डील कराई है।
कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास और संजय सिंह ने कपिल के आरोपों को बेबुनियाद बताया, लेकिन केजरीवाल चुप्पी साधे रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App